पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा एक शातिर बदमाश को चोरी की 01 एक्टिवा व 03 मोटरसाइकिल कुल 4 वाहन सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के मुताबिक दिशा निर्देश के माल मुल्जिम की पतारसी हेतु थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली निरी. अशोक पाटीदार द्वारा टीम का गठन कर उन्हें आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। दौराने रात्रि गश्त प्रधान आरक्षक महेश को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की इमरान उर्फ मंजर नामक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल हौंडा शाइन लिए महाराजा कांप्लेक्स की पार्किंग में खड़ा हुआ है । मुखबिर की सूचना पर टीम मुखबिर के बताये स्थान पहुँची तो एक व्यक्ति मोटरसाइकिल होंडा शाइन के पास खड़ा दिखा जिसके पास जाने पर वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसको हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। संदिग्ध से पूछताछ करने पर अपना नाम इमरान उर्फ मंजर पिता ईशाक खान उम्र 27 साल निवासी राजीव नगर बडला खजराना इंदौर बताया। उसके पास खड़ी हौंडा शाइन क्रमांक mp09 VK 2950 के बारे मे पूछने पर गाड़ी के कोई दस्तावेज आदि नहीं बता पाया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। संदिग्ध लगने पर हिकम्मत अमली से पूछताछ करने पर उसने उक्त Honda shine लगभग 01 महीने पूर्व थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्र से चोरी करना बताया जिसका थाने पर रिकार्ड चेक करते उक्त मोटरसाईकिल थाने के अप क्रं 45/22 में चोरी होना पाई गई उक्त मोटरसाईकिल को मौके पर जप्त किया गया। आरोपी इमरान उर्फ मंजर से मौके पर ही अन्य अपराध की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ करते 03 अन्य मोटरसाईकिल जो कि थाना कोतवाली, संयोगितागंज तथा थाना खुडैल क्षेत्र से चोरी करना बताया जो उसने उर्दू स्कूल के पीछे नाले किनारे दौलतगंज में छुपा कर रखना बताया। पुलिस द्वारा उक्त वाहनों को उर्दू स्कूल के मैदान के पीछे नाले के किनारे दौलतगंज में चैक करते 01. होंडा एक्टिवा क्रमांक एमपी 09 एसएल 2529 थाना कोतवाली के अपराध क्र.04/22 में 02. हीरो स्प्लेंडर प्लस वाहन क्रमांक एमपी 09 एनएक्स 3146 थाना संयोगितागंज के अपराध क्र.493/21,। 03. हीरो एच एफ डीलक्स वाहन क्रमांक एमपी 09 एनएक्स 7555 थाना खुडैल के अपराध में मिली जिसे धारा 41 (1)(4)/102 जाफौ एवं 379 भादवि में जप्त किया गया । बाद आरोपी से और भी अन्य चोरियों व अपराधों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।